शामली, मई 14 -- पिछले कुछ दिनों से लगातार पड रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को धूल भरी आंधी ने गर्मी से कुछ राहत दी। हालाकि अचानक आई आंधी के कारण रेहडी पटरी वाले दुकानदारो व बाजार मे सामान खरीदने को निकजे लोगो को भारी समस्या का सामना भी करना पडा। चौसाना सहित आसपास के गावों मे प्रचंड गर्मी के प्रहार से लोगो को सांस लेना दुर्भर हो गया था। वही दूसरी ओर बिजली की अनावश्यक कटौंती ने भी लोगो की मुश्किलों को बढाया हुआ। अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगो के लिये मंगलवार की शाम को राहत मिली। शाम के समय अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। जिससे मौसम बदला और ठंडक हो गई। हालाकि अचानक बदले मौसम ने लोगो को कुछ समस्या से दो चार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...