सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शहर के अशोक मार्ग पर हो या फिर उस्का रोड पर चलना दूभर हो गया है। हवा व वाहनों की आवाजाही से इतने अधिक धूल उड़ रहे हैं कि आने-जाने वालों की सांसे फूलने लग रही हैं। उड़ रही धूल से आसपास के घर उससे पट जा रहे हैं इससे सड़क के किनारे रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। अशोक मार्ग का कई माह से निर्माण चल रहा है। निर्माणाधीन सड़क की वजह से पाटी गई मिट्टियां चल रहे तेज हवा व वाहनों की आवाजाही की वजह से उड़ रही हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि धुंध इतनी अधिक धूल के गुबार से हो जाती है कि कुछ दिखता तक नहीं है। पानी का छिड़काव नाम मात्र होने की वजह से धूल उड़ रही जो लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हाइडिल तिराहा से बनने वाली उस्का रोड का तो और बुरा हाल है। उसपर सिर्फ धूल ही नहीं उड़ रही है बल्कि गड्ढे भी खूब हैं। उड़ रहे गुब...