मऊ, जुलाई 6 -- मऊ, संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह महीने से लाखों की बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मशीन स्टोर में धूल फांक रही है। मशीन इंस्टॉल न होने से मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छह माह पूर्व मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शासन की तरफ से लाखों की बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराया गया। अभी तक मशीन इंस्टॉल नहीं हो पाई है वर्तमान में सीएससी पर सामान्य जांच आदि की व्यवस्था है। वहीं विशेष जांच के लिए मरीजों को निजी सेंटर या जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को यह सुविधा के मिलने का इंतजार है। इस बाबत सीएचसी के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह का कहना है कि एक सप्ताह में मशीन चालू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...