गिरडीह, मई 13 -- गिरिडीह। सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों को भरपूर संसाधन दे दें, लेकिन इसका उपयोग ऐसे संस्थान कब और किस तरह करेगी, यह उसकी कार्यशैली पर निर्भर करता है। गिरिडीह का एकमात्र सदर अस्पताल भी ऐसा ही है, जिसको सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और मरीजों को सीधे तौर पर लाभ देने के लिए हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क की चार सेट मशीनें लगाकर दी। लेकिन दुर्भाग्य है कि ये मशीनें अस्पताल में बेकार पड़ी है। या कहें कि धूल फांक रही है। हेल्थ इंफार्मेशन कियोस्क की स्थापना हुए करीब 06 माह बीत गए हैं, लेकिन इसे अबतक चालू नहीं किया गया है। जिला सदर अस्पताल और मातृत्व- शिशु स्वास्थ्य केन्द्र चैताडीह में दो-दो मशीनें लगाई जा चुकी है, जिसके चालू होने की आस मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी बड़ी बेसब्री से है। सदर अस्पताल और मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य के...