प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के पहले सड़क किनारे बाउंड्रीवाल पर लगाने के लिए लाई गई ग्रिल धूल फांक रही है। शहीद आजाद पार्क के गेट नंबर तीन के सामने सैकड़ों ग्रिल पड़ी है। बताया जा रहा कि सुरक्षा के अभाव में धीरे-धीरे ग्रिल चोरी हो रही है। कर्नलगंज के पार्षद आनंद घिल्डियाल ने बताया कि महाकुम्भ के पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महर्षि दयानंद मार्ग किनारे ग्रिल लगाने का काम शुरू किया गया थ। आजाद पार्क के सामने पड़ी ग्रिल सेंट एंथनी स्कूल के सामने लगाने की योजना थी। महाकुम्भ शुरू होने के कुछ दिन पहले ग्रिल लगाने का काम रोक दिया गया। पार्षद के मुताबिक तब कह गया कि महाकुम्भ के बाद स्कूल के सामने ग्रिल लगाई जाएगी। महाकुम्भ बीते दो महीने से अधिक हो गए और ग्रिल जस की तस पड़ी है। पीडीए अब ग्रिल लगाने के काम को भुल गया...