संभल, अप्रैल 29 -- सहकारिता विभाग की अनदेखी से लाखों रुपए की लागत से बना सेजना गांव का सहकारी समिति गोदाम व कार्यालय भवन धूल फांक रहा है। 2015 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत तैयार किया गया यह भवन आज तक उपयोग में नहीं लाया गया। विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते यह भवन सफेद हाथी बन गया है। दूसरी ओर किसानों को खाद-बीज के लिए पंवासा की दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और परेशानी झेलनी पड़ रही है। आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए इसे जल्द संचालित करने की मांग की। सोमवार को गांव के दर्जनों किसानों ने सहकारिता विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के कर्मचारी कार्यालय व गोदाम संचालन के लिए निजी भवन का प्रयोग कर रहे हैं और वहीं से खाद-बीज की कालाबाजारी की जा रही है। किसानो...