नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की सड़कों पर धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार की है। इसके मद्देनजर निगम के अधीन आने वाली सड़कों की साफ सफाई नई मशीनों से होगी। इसके अलावा निगम निर्माणाधीन मलबा डालने वाली साइटों की संख्या को भी बढ़ाएगा। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक निधि के तहत धूल प्रदूषण को लेकर कार्य योजना बनाई है। इसमें निगम 60 नई मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों को खरीदेगा, जिसके सहयोग से 40 से 60 फीट चौड़ी सड़कों की सफाई की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी ने धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना बनाई है। 60 फीट से चौड़ी सड़कों की सफाई के लिए रोड स्वीपर मशीनों का उपयोग किया जाता है। इन मशीनों की संख्या को बढ़ाएंगे। हर द...