कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। धुंध और कोहरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे वायु प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार से लगातार तीसरे दिन नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक्यूआई 194 रहा, जो गुलाबी जोन के नजदीक है। कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ते ही हवा दम घोटू होने लगी है। जिस दिन से पूर्वी हवाएं चलनी शुरू हुई हैं, तब से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसका बड़ा कारण वातावरण में नमी का प्रतिशत बढ़ना है। इससे धूल-धुएं के कण नीचे आ जाते हैं। इस कारण धुंध बढ़ गई है। कोहरा भी शुरू हो गया है, जिससे हवा की सेहत बिगड़ गई। 18 नवंबर को एक्यूआई ग्रीन जोन (99) में था। इसके बाद 19 को 125, 20 को 189 और 21 को 194 रहा। नेहरू नगर सेंटर पर पीएम 2.5 (धूल-धुआं के बारीक कण) छह गुना से अधिक हो गए। शुक्रवार को नेहरू नगर सें...