बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- सड़कों पर उड़ रही धूल और वाहनों के धुआं से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में 70 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई है, मगर प्रदूषण का स्तर बरकरार बना हुआ है। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई 224 पर पहुंच गया है। प्रदूषण से खुले में निकलने पर लोगों को सेहत बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। शहर की अधिकांश सड़कों पर जाम लगा है। निर्माण कार्य के चलते धूल उड़ रही है। वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं, जिससे ईंधन अधिक जल रहा है और एक ही स्थान पर अधिक प्रदूषण उत्सर्जित हो रहा है। कार्बन मोनोऑक्साइड की सर्वाधिक मौजूदगी बढ़ रही है। हालांकि बुधवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 224 पर दर्ज किया गया है। मंगलवार के मुकाबले यह 70 अंक कम हो गया है, लेकिन हवाएं अब भी साफ नहीं हुई हैं। प्रद...