प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज की हवा में बढ़े धूल के प्रकोप से राहत मिलने लगी है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 से नीचे आ गया है। सड़कों की हो रही वाटरिंग और धूल की सफाई के चलते सोमवार को शहर का एक्यूआई 136 दर्ज किया गया। हालांकि शहर के बाकी हिस्सों की तुलना में झूंसी की हवा में प्रदूषण है। शहर की हवा में प्रदूषण कम होने के संकेत रविवार से ही मिलने लगे थे, जब एक पखवारे में पहली बार शहर का एक्यूआई 120 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शहर में लिए जा रहे आंकड़े के मुताबिक मंगलवार शाम चार बजे झूंसी का एक्यूआई 150, सिविल लाइंस 131 और तेलियरगंज का एक्यूआई 127 रिकॉर्ड किया गया है। झूंसी की हवा में पीएम-10 की मात्रा अधिकतर 220 और पीएम-2.5 क मात्रा 150 दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...