नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में अचानक आई गिरावट को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ग्रेप उप-समिति ने गुरुवार को आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की। समिति ने बताया कि देश के पश्चिमी हिस्सों से आई धूल की परत और तेज हवाओं के चलते दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में तेज उछाल आया और यह 292 तक पहुंच गया, जो 'खराब श्रेणी में आता है। सीएक्यूएम उप-समिति ने इसे एक एपिसोडिक (अस्थायी और अचानक) घटना बताया, जिसमें तेज हवाओं के कारण धूल काफी दूर तक फैल गई। हालांकि आईएमडी और आईआईटीएम के पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार होकर एक्यूआई 'मध्यम श्रेणी में लौट सकता है। हालात की विस्तृत समीक्षा के बाद उप-समिति ने फैसला किया है क...