अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़। शहर के वातावरण में बढ़ती धूल और प्रदूषण के कारण लोगों में आंखों की तकलीफें तेजी से बढ़ रही हैं। साईं ज्योति आई केयर सेंटर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शुक्ला ने बताया कि तेज धूप और धूल के चलते आंखों में सूखापन, जलन, लालिमा और खुजली जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते समय काला चश्मा लगाना, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के वाइजर का प्रयोग करना और आंखों को दिन में दो-तीन बार साफ पानी से धोना लाभकारी रहेगा। डॉ. शुक्ला ने दीपावली पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखे जलाते समय दूरी बनाए रखें, जलते बम के पास न जाएं और यदि बम न फटे तो उस पर पानी डाल दें। उन्होंने बताया कि पटाखों की गर्मी या विस्फोट से आंखों और चेहरे को गंभीर नुकसान हो सकता है। उन्होंने सुरक्षित और प्रदूषण र...