भभुआ, नवम्बर 24 -- रिक्शा-ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर, फुटपाथ दुकानदार, वाहन चालक, पुलिस, महिलाएं हो रही हैं कई गंभीर बीमारियों का शिकार शरीर के फेफड़ा, बाल, चमड़ी, आंख, गला, नाक हो रही हैं प्रभावित सड़क किनारे व खुली जगह काम करने वाले हो रहे सीओपीडी के शिकार झाड़ू लगाने वाले सफाई मजदूरों की नहीं कराई जा रही नियमित स्वास्थ्य जांच ग्राफिक्स 02 वर्षों में पराली जलानेवाले 1479 किसानों पर हुई कार्रवाई 183 है कैमूर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 9 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही हवा 16 किमी. प्रतिघंटा आ रहा हवा का झोंका कितना एक्यूआई किस श्रेणी में एक्यूआई श्रेणी 0-50 अच्छा 50-100 संतोषजनक 100-200 मध्यम 200-300 खराब 300 - 400 बहुत खराब (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। धूल और धुआं से सबसे अधिक फुटपॉथ दुकानदार परेशान हैं। इसका असर उनकी सेहत ...