जयपुर, मई 29 -- राज्य में नौतपा के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम विभाग ने 29 मई के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि आज प्रदेश के कई जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना है। इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।अगले 3 दिन भी रहेगा मौसम का असर मौसम केन्द्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 2 से 3 दिनों तक मेघगर्जन और मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन उमसभरी गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना नह...