औरंगाबाद, फरवरी 7 -- बारुण बाजार धूल, अतिक्रमण और जाम से कराह रहा है। बारुण बाजार के रास्ते बालू और एनटीपीसी की राख की ढुलाई बड़े वाहनों से होती है। इस पर क्षमता से अधिक भार लदे होते हैं। इन सबसे बाजार और थाना के सामने जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जाम लगने में सड़क पर लग रहे दुकानों की भी अहम भूमिका है। सड़क के दोनों किनारे लगे ठेले के चलते पैदल यात्री को चलना मुश्किल होता है। सड़क पर जहरीली राख गिरने से बाजार धूल से ढंका रहता है। धूल की वजह से लोगों को सांस लेना भी मुश्किल होता है। इधर बारुण मुख्य बाजार भी अतिक्रमण की चपेट में है। दुकानदार सडक पर दुकान लगाते हैं जिससे आने-जाने वालो को काफ़ी दिक्क़त होती है। इस नजारे से प्रशासन बेफिक्र है। थाना के सामने से ओवरलोडिंग वाहन गुजरते हैं। व्यापारियों ने बताया कि जाम और धूल से उनके व्यवसाय पर भी असर ...