नई दिल्ली, जून 3 -- साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की धूम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। ये एक्शन फिल्म आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। धूम के बाद मेकर्स ने साल 2006 में धूम 2 जिसमें ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय थीं और साल 2013 में आमिर खान, कैटरीना कैफ के साथ धूम 3 से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब मेकर्स धूम 4 की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार बाइक पर बैठकर डकैती डालने का काम रणबीर कपूर को दिया जाएगा।रणबीर कपूर मचाएंगे धूम ताजा रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर धूम 4 की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं। ये स्क्रिप्ट रणबीर की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर लिखी जा रही है। पिंकविला के मुताबिक रणबीर इस बार धूम 4 ...