नई दिल्ली, जून 26 -- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के दौरान कई फिल्में की हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है धूम 2। धूम 2 में अभिषेक बच्चन ने एसीपी जय दिक्षित का किरदार निभाया था। अब हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में धूम 2 का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि फिल्म में डांस को लेकर उनकी और आदित्य चोपड़ा की लड़ाई हो गई थी। उन्होंने कहा कि आदित्य चाहते थे कि वो डांस करें,लेकिन अभिषेक ऐसा नहीं चाहते थे। डांस को लेकर हुई थी लड़ाई ई टाइम्स से खास बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनके और आदित्य चोपड़ा के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई थी। अभिषेक ने बताया कि एक सीन में उनका किरदार ऋतिक के किरदार को एक रात एंजॉय करने देता है क्योंकि अगले दिन वो उसे अरेस्ट करने वाला होता है। तब गाना 'दिल लगा ना' शुरू होता है, और पूरी कास्ट डांस...