हरिद्वार, जून 6 -- धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में पासिंग आउट परेड में अनुशासन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के छात्रों ने राजकुमार (पीई शिक्षक) और लता (पीई शिक्षक) के मार्गदर्शन में इस परेड में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पीओपी एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूरा होने का प्रतीक है, जो छात्रों की प्रतिबद्धता, अनुशासन और उनकी भविष्य की भूमिका को दर्शाता है। प्रिंसिपल साधना भाटिया मैडम ने कहा कि पीओपी में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीवन में अनुशासन का महत्व जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...