गिरडीह, जून 28 -- बगोदर। धूम यात्रा के मौके पर बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में शुक्रवार को पूरे दिन शादी-विवाह की धूम मची रही। इसे लेकर मंदिर परिसर में पूरे दिन चहल-पहल रही। बगैर वैवाहिक मुहूर्त के ही यहां दो दर्जन से भी अधिक युगल जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर एक दूजे के हो गए। मौके पर शादी विवाह के अलावा मुंडन और वाहन पूजा की भी धूम रही। मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि रथ द्वितीया के दिन धूम यात्रा रहती है। मतलब कि इस दिन आप बगैर मुहूर्त के ही कोई भी मांगलिक एवं धार्मिक रीति-रिवाजों से जुड़े कार्यों को कर सकते हैं। इसलिए वैवाहिक मुहूर्त नहीं होने के बावजूद युगल जोड़ों ने यहां शादी रचाई और भगवान भोले से सुखमय जीवन की कामना की। मंदिर के पुजारी भीम यादव ने बताया कि शाम पांच बजे तक दस की संख्या में यहां युगल जोड़ों के द्वारा विव...