नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Samsung मार्केट में अपने नए टैबलेट्स को लॉन्च करने वाला है। इन टैब का नाम गैलेक्सी टैब S10 लाइट और गैलेक्सी टैब S11 सीरीज है। S10 लाइट मौजूदा टैब S10 लाइनअप का एक बजट फ्रेंड्ली टैब होगा। वहीं, टैब S11 और S11 Ultra फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकते हैं। इन टैब की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर Arsene Lupin ने इन तीनों टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 और S11 अल्ट्रा लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन टैब को 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। दोनों टैब ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि टैब S11 अल्ट्रा डाइमेंसिटी 9400 प्लस ...