नई दिल्ली, जुलाई 1 -- गूगल अपने दो नए फोन को लॉन्च करने वाला है। इन फोन का नाम Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL है। इन फोन के रेंडर्स और कैमरा स्पेक पहले ही लीक हो चुके हैं। अब एक नई लीक में इन डिवाइसेज के डीटेल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की लीक के अनुसार फोन्स में 6.8 इंच तक का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स तक का हो सकता है। गूगल के ये नए फोन 5200mAh तक की बैटरी और 42 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होंगे। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर के साथ आ सकते हैं गूगल के नए फोन लीक रिपोर्ट के अनुसार पिक्सल 10 प्रो में कंपनी 6.3 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। पिक्सल 10 प्रो XL की बात करें, तो यह फोन 6.8 इंच के QHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों फोन 120Hz त...