नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Moto तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। अब मोटो के नए फोन के तौर पर Moto G Stylus (2026) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हाल ही में सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से लीक हुई लाइव तस्वीरों से अपकमिंग स्टाइलस वाले स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली है। तस्वीरों में एक ऐसा डिजाइन दिखता है जो इस साल के Moto G Stylus (2025) के डिजाइन जैसा है, जिससे पता चलता है कि मोटोरोला अपने मिड-रेंज स्टाइलस लाइनअप को पूरी तरह बदलने के बजाय उसे बेहतर बनाना जारी रखेगा। Moto G Stylus (2026) के जल्द ही कुछ मार्केट में उपलब्ध होने की उम्मीद है।दिखने में ऐसा होगा Moto G Stylus (2026) फोन (लीक के अनुसार) Moto G Stylus (2026) की हाल ही में हुई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से नई लीक हुई लाइव इमेज सामने आई हैं, जिससे इसके डिजाइन की पहली साफ झलक मि...