नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- iQOO तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार करने के लिए जोर-शोर से काम कर रहा है। अब कंपनी अपने एक और धांसू फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ ही दिन पहले, iQOO ने चीनी मार्केट में iQOO Z11 Turbo स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज किया था, और कहा गया था कि यह डिवाइस जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने आज क्रिसमस के दिन iQOO Z11 Turbo स्मार्टफोन का पहला लुक रिवील किया है।खुद कंपनी ने दिखाया फोन का फर्स्ट लुक टीजर में फोन ब्लू कलर में दिखाई रहा है, जिससे यह कंफर्म हो गया है कि आईकू का अपकमिंग फोन ब्लू कलर में आएगा। इसमें एक स्क्विर्कल-शेप का कैमरा मॉड्यूल है जिसमें कैमरा सेंसर लगे हैं, और कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में एक एलईडी फ्लैश है। iQOO Z11 Turbo लकी बैग के लिए चीन में प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं। जो कस्टमर ...