नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- OnePlus अपनी नॉर्ड सीरीज में एक और नए फोन को जोड़ने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord CE 5 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कथित फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स ऑनलाइन सामने आने लगे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में हिंट दिए गए हैं, जिसमें चिपसेट, स्टोरेज और बैटरी डिटेल शामिल हैं। कहा जा रहा है कि OnePlus Nord CE 5 में पुराने मॉडल की तुलना में काफी बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि OnePlus Nord CE 4 को भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था, जो 5500mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आया था और इसकी शुरुआती कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये थीOnePlus Nord CE 5 क...