नई दिल्ली, मई 24 -- Samsung Galaxy tri-fold: सैमसंग अब अपने सबसे दिलचस्प फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अब एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। ऐसे अफवाह है कि सैमसंग का यह डुअल-हिंग स्मार्टफोन सितंबर के अंत तक आ सकता है। इस हाई-एंड फोन की कीमत भी काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 3 लाख रुपये तक हो सकती है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...सैमसंग गैलेक्सी ट्राई फोल्ड फोन की लॉन्च डेट टिप्स्टर योगेश बरार के अनुसार, सैमसंग के कथित ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल को 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अगर यह सही है, तो फोन सितंबर के अंत तक या उससे पहले बाजार में डेब्यू कर सकता है। हालांकि,यह टाइमलाइन पहले ...