नई दिल्ली, मार्च 7 -- Realme भारत में तेजी से अपने स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ा रही है। अब रियलमी अपनी P3 सीरीज में एक और फोन जोड़ने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Realme P3 Ultra की। रियलमी ने भारत के लिए एक्सक्लूसिव फोन रियलमी P3 अल्ट्रा का पहला टीजर जारी किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह P3 सीरीज का सबसे पावरफुल फोन होगा और इसे P3 प्रो से ऊपर रखा जाएगा। टीजर में कंपनी ने इसके डिजाइन को भी दिखाया है लेकिन पूरी तरह से नहीं। अल्ट्रा एडिशन में क्या खास होगा, चलिए एक नजर डालते हैं...सामने आई Realme P3 Ultra की पहली झलक ब्रांड द्वारा जारी किए गए पहले पोस्टर में रियलमी P3 अल्ट्रा के डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। ग्रे कलर के इस डिवाइस में फ्लैट किनारे हैं, जिसमें वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर एक ऑरेंज कलर का पावर बटन है। ऐसा लगता है कि इस...