नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Honor Magic V Flip 2: फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बैटरी बड़ी चाहिए, तो ऑनर का नया फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, ऑनर 21 अगस्त को चीन में Honor Magic V Flip 2 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। अब कंपनी ने इसकी बैटरी कैपेसिटी का खुलासा कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस फोन की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें अब तक किसी भी फ्लिप फोन में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी होगी। आज, ऑनर ने एक ऑफिशियल पोस्ट जारी करके फोन की बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में जानकारी दी है।सबसे बड़ी बैटरी वाला फ्लिप फोन गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल, चीन में इस साल जून में लॉन्च हुआ Xiaomi Mix Flip 2 अपनी 5165mAh की बैटरी और 67W फास्...