नई दिल्ली, मई 14 -- वॉट्सऐप में गजब का फीचर आने वाला है। यह फीचर स्टेटस अपडेट्स के लिए है। नया फीचर वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स को रीशेयर और फॉरवर्ड करने से जुड़ा है। वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 में देखा गया है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।यूजर तय कर सकेंगे कि स्टेटस अपडेट रीशेयर हो या नहीं इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनके स्टेटस अपडेट्स को शेयर किया जा सकता है या नहीं। अभी की बात करें, तो स्टेटस अपडेट को केवल कॉन्टैक्ट से मेंशन होने पर ही शेयर किया जा सकता है। इसमें मेंशन हुए यूजर को उस अपडेट को पब्लिश क...