बगहा, दिसम्बर 8 -- नौतन, एक संवाददाता सरकार द्वारा हर पंचायत में इंटर तक पढ़ाई की सुविधा करने के लिए प्लस टू स्कूल का नर्मिाण कराया गया। जिससे कि छात्र-छात्राओं को इंटर तक पढ़ाई करने के लिए अपने पंचायत से दूर दूसरे पंचायत अथवा शहर में नहीं जाना पड़े लेकिन इसके बरक्स नौतन प्रखंड के धूम नगर पंचायत के छात्र-छात्राएं इंटर तक पढ़ाई करने के लिए दूसरे पंचायत अथवा शहर की वद्यिालय में जाने को मजबूर है। 2 साल से यहां प्लस टू स्कूल का भवन बनकर तैयार है लेकिन उसमें पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। ग्राम पंचायत धूमनगर में राजकिय उत्क्रमित प्लस टू उच्च स्कूल करोड़ों रुपए की लागत से नर्मिति हुईं।लेकिन स्कूल मात्र ही शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। सूत्रों अनुसार इस स्कूल का नर्मिाण दो साल पहले बनकर तैयार हो गया। जिसका शिलान्यास बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल व स्थानी...