फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। वर्ष 2026 का भव्य स्वागत करने के लिए जश्न में डूबी दोआबा नगरी, होटलों, क्लबों-रेस्टोरेंट्स में देर रात तक पार्टी चलती रही। गुडबाय 2025 के बीच वेलकम 2026 की मस्ती। कड़ाके की सर्दी का अहसास कराते मौसम में धमाल संग लोगों ने नए साल का स्वागत किया। हाई वोल्टेज संगीत के बीच युवाओं की टोली डांस करने में मस्त रहे। होटलों और ढ़ाबों समेत शहर के अनेक जगह नव वर्ष का स्वागत खूबसूरत व दिलकश अंदाज में किया गया। न्यू ईयर 2026 का पल-पल इंतजार और वो घड़ी जैसे ही आई..दोआबा झूम उठा..बोल उठा हैप्पी न्यू ईयर। युवाओं ने आतिशबाजी और जोरदार शोर शराबे के बीच होटलों से लेकर सड़कों तक पर नए साल 2026 का स्वागत कर जश्न मनाया। हर तरफ मदहोश कर देने वाले माहौल में डांस करते युवक-युवतियां मानो यही कहना चाहते हों कि..अभी तो पार्टी शुरू हुई है। शहर ...