प्रयागराज, मई 26 -- यूपी में प्रयागराज के मऊआइमा में एक शादी ऐसी हुई कि केवल विदाई तक ही पहुंची। विदाई भी नहीं हो पाई और उससे पहले ही रिश्ता खत्म हो गया। तोतलापन एक नवविवाहिता के वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही रुकावट बन गया। विदाई के समय वधू की तोतली आवाज सुनकर वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। शादी कुछ घंटे भी नहीं चल पाई। लड़की और लड़के ने आपसी सहमति से विदाई से पहले रिश्ता खत्म कर लिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की एक युवती की शादी कौशाम्बी जनपद निवासी युवक से तय हुई थी। शनिवार को धूमधाम से बारात पहुंची, जहां बारातियों का स्वागत-सत्कार किया गया। द्वाराचार और भोज के बाद देर रात वैवाहिकरस्में पूरी कर सात फेरे संपन्न हुए। रात में अधिकांश बाराती लौट गए, केवल वर के निकट संबंधी ही रुके रहे। रविवार को जब व...