सोनभद्र, सितम्बर 11 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद एनटीपीसी शक्तिनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल ने 48 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डेविस पीपी एवं इंग्रिड रॉल्फ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ विंसेंट परेरा संगविद्यालय के ध्वज का आरोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से सभागार में मौजूद दर्शकों को काफी प्रभावित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 11 सितंबर 1978 को इस विद्यालय की नींव पड़ी। विद्यालय के स्वर्णिम अतीत का स्मरण कर उस पर गौरवान्वित होना चाहिए, केवल इतिहास का गौरव गान ही भविष्य को गरिमाशाली नहीं बना सकता है, अपितु हमें दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत, लगन तथा कठोर परिश्रम से विद्यालय की महान...