देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन में शनिवार को श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाएं हाथ में मेंहदी लगा कर, लाल, हरी साड़ी व चूड़ी पहन कर श्रृंगार कर उत्सव में शामिल हुईं। इस दौरान सावन की गीत गाकर महिलाएं झूम उठीं। सिंधारा उत्सव पर दादीजी के झूले को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया था जिसपर श्री राणी सती जी और श्री राधा कृष्ण को बिठाया गया। सभी ने मिलकर बारी-बारी से दादीजी को झूला झुलाया। इस अवसर पर सुंदर भजन गाए गए। जैसे सावन की बरसे बदरिया....। मेरी दादी का झूला उत्सव आया है.......। आयो तीजा रो त्योहार, दादी झूले हौले-हौले......। दादीजी आओ थारा में लाड लाडवा.......। इसके उपरांत मारवाड़ी भजन पे नृत्य प्रस्तुत किया गया और समाज ...