मिर्जापुर, अगस्त 9 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कोल आदिवासी संगठन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत करौंदा पटेहरा में शुक्रवार को खोराडीह के प्रधान महेश कोल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान तय किया गया कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। ग्राम प्रधान खोराडीह ने सभी आदिवासी भाई-बहनों इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव को सम्मानित करने का दिन है। यह अवसर हमें धरती माता की रक्षा और आदिवासी ज्ञान को संरक्षित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि यह दिन न केवल हमारी संस्कृति को गौरवान्वित करता है बल्कि आदिवासी समुदाय की एकता और उनके सामाजिक योगदान को भी सामने लाता है। कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प...