श्रावस्ती, मई 12 -- इकौना, संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बौद्ध अनुयायियों ने बौद्ध मंदिर में दीपक जलाकर भगवान बुद्ध का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बौद्ध स्थली में विशेष आयोजन किया गया। श्रावस्ती के पर्यटन क्षेत्र में लॉर्ड बुद्धा वेलफेयर फाउंडेशन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के पर सोमवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बेबी बुद्ध स्नान समारोह के आयोजन से हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। लोगों ने भगवान बुद्ध के बाल स्वरूप को पवित्र जल से स्नान कराकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे इकौना उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश ने सामूहिक भोजन दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से...