सहारनपुर, अप्रैल 15 -- गंगोह। भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर नगर में हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गुरु रविदास मंन्दिर से राजकुमार, टिंकुराजा, रवि डाबरे, स. हरपाल सिंह पाल्ला विक्की कटारिया आदि ने फीता काटकर शुरुआत की। शोभायात्रा में डॉ. अम्बेडकर के अलावा भारतमाता, डॉ. अबुल कलाम आजाद, भगवान बुद्ध की झांकी भी सजाई गई थी। इनके अलावा आजाद समाज पार्टी के सांसद चन्द्रशेखर आजाद के पोस्टर हाथों में लेकर कई युवा चल रहे थे। युवाओं के उत्साह का आलम यह रहा कि शोभायात्रा के दौरान नगर के मुख्य स्थलों व चोराहों पर नीले रंग के गुलाल के साथ होली खेली गई। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा व जलपान से स्वागत हुआ। डीजे की धुनों पर बच्चे व युवा नाचते गाते चल रहे थे। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शोभायात्रा वापिस मंन्दिर...