गाज़ियाबाद, मई 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जी डी गोयंका विद्यालय में यातायात जागरूक, कानून व्यवस्था व तंबाकू रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सच्चिदानंद ने विद्यार्थियों को कानून व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था के नियम बताए। उन्होंने बिना हेलमेट यात्रा न करने, इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को वाहन न चलाने की सलाह दी। पुलिस अधिकारी ने स्कूल में मौजूद विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...