उरई, दिसम्बर 22 -- जालौन। धूम्रपान निषेध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ टीम द्वारा छत्रसाल इंटर कालेज मे आयोजित किया गया जिसमे दो दर्जन से अधिक छात्रो ने भाग लिया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने बाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आरबीएस के की ए टीम के डां रणधीर निरंजन, डां रैनू पाडेय, एमओआईसी डां उदय सिंह जमशेद, अमरदीप आदि ने छत्रसाल इंटर कालेज मे तम्बाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे निबंध प्रतियोगिता, भाषण तथा चित्र के माध्यमों से इसके दुष्प्रभाव के बारे मे अन्य छात्रों को समझाया गया, इस दौरान दो दर्जन से अधिक छात्रो मे से तीन छात्रो को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया, सभी विजयी छात्रो को विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश निरंजन द्वारा शील्ड दी गयी। डां रणधीर निरंजन ने सभी छात्रो को बताया कि तम्...