बुलंदशहर, मार्च 13 -- गुलावठी। नगर के सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडे्टस ने धुम्रपान के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली तथा पोस्टर बनाकर जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि धूम्रपान निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है। राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस जागरूकता का वार्षिक दिवस है और धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसकी शुरुआत यूनाइटेड किंगडम में हुई थी। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने धु्रमपान से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन वीके अग्रवाल, प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा, प्रशासक शुभम अग्रवाल, ए एन ओ मोनिका राजपूत, एनसीसी के हवलदार करमदीप सिंह व एनसीसी कैडेट्स मौजू...