शामली, नवम्बर 27 -- थानाभवन थाना पुलिस ने गांव सोंटा रसूलपुर में एक विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक किया। थाना भवन थाना पुलिस ने गांव सोंटा रसूलपुर में स्थित विद्यालय में बालिकाओं को मिशन शक्ति के के अंतर्गत जागरूक किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के आदेश, क्षेत्राधिकारी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम में शामिल उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, महिला पुलिसकर्मी रविता चौधरी ने थाना भवन क्षेत्र के गांव सोनटर रसूलपुर में स्थित खुर्शीद मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।‌टीम द्वारा हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी, स...