गिरडीह, जून 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सदर अस्पताल समेत कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ। विभिन्न प्रखंडों तथा पंचायतों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के द्वारा कार्यक्रम कर धूम्रपान से होनेवाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं सदर अस्पताल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सदर अस्पताल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि धूम्रपान के सेवन से होनेवाली हानियों और ख़तरों से जनमत को अवगत कराके इसके उत्पाद एवं सेवन को कम करना विश्व तंबाकू निषेध दिवस का उद्देश्य है। प्रत्येक वर्ष 31 मई को यह मनाया जाता है। अधिवक्ता विपिन कुमार यादव ने कहा कि भारत में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है। इसका मक़सद तम्बाकू नियंत्रण क़ानून के प...