विकासनगर, मई 29 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने छात्रों को महाराणा प्रताप के जीवन के प्रसंग सुनाए। कहा कि वह एक महान योद्धा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, चंद्र प्रकाश शर्मा, छत्रपाल सिंह, बाज सिंह ने किया। मानवी तोमर ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के वरिष्ट आचार्य बाज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे। जिन्होंने अपनी वीरता और दृढ़ संकल्प से इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। उन्होंने अपनी मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली मुगल सेना से जूझने की क्षमता दिखाई थी। कार्यक्रम का संचालन छत्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...