बगहा, मार्च 11 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाने के धूमनगर में भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। घटना बीते 7 मार्च की है। इसमें दो लोग जख्मी हुए हैं। मामले में दोनों पक्षों द्वारा शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तलवार लगने से एक युवक बुरी तरह से घायल है। अनुमंडलीय अस्पताल से उसे बेतिया और फिर गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। मामले में धूमनगर निवासी साकिर हुसैन ने गांव के ही मुन्ना आलम, परवेज आलम, साहेब आलम समेत अन्य को आरोपित किया है। आरोप है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान आरोपित लाठी डंडे और तलवार लेकर आए और मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...