सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- बथनाहा। थाना क्षेत्र के रुपौली रुपहरा पंचायत अंतर्गत धूमनगर टोले के बांसबाड़ी में शनिवार की देर रात दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह क्षत-विक्षत शव मिलने से धूमनगर और भलहा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था। क्षत-विक्षत शव की ग्रामीणों ने धूमनगर निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह (40 वर्ष) तथा भलहा गांव निवासी रामदेव पासवान के पुत्र राजेश पासवान (35 वर्ष) के रूप में पहचान की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग सहमे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या धारदार हथियार से की गई प्रतीत होती है। चेहरा और सिर बुरी तरह...