प्रयागराज, मई 14 -- धूमनगंज में प्रयागराज-कानपुर राजमार्ग पर धंसी सीवर लाइन की मरम्मत शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग से एनओसी मिलने के बाद जल निगम की टीम ने सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया। हालांकि मार्ग पर काम की वजह से जाम लग रहा है। मार्ग के पास चक मीरापट्टी के घरों में गंदा पानी भरने के बाद जांच में सीवर लाइन धंसने का पता चला। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल के अंक में मोहल्ले में जलभराव की समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसे संज्ञान में लेकर जल निगम ने लोक निर्माण विभाग से नया पाइप बिछाने के लिए एनओसी मांगी। एनओसी मिलने के बाद सुधा वाटिका-कन्हईपुर मार्ग की खोदाई कर पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ। क्षेत्र के पार्षद दीपक कुशवाहा ने बताया कि काम तेजी से किया जा रहा है। एक सप्ताह में काम पूरा होने की उम्मीद है। तब तक मा...