देवरिया, अक्टूबर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। दादी परिवार की बैठक शहर के पेड़ा गली स्थित विवाह भवन में मंगलवार की रात हुई। इसका शुभारम्भ भगवान गणेश और श्री राणी सती दादी के छवि पूजन-अर्चन कर किया गया। इसमें 22वें मंगल पाठ के सफलता की रणनीति बनाई गई। साथ ही परिवार के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्षता करते हुए आनन्द अग्रवाल ने कहा कि 13 नवम्बर को श्री राणी सती दादी का 22वां मंगल पाठ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। अमर अग्रवाल, प्रवीन केडिया, सौरभ अग्रवाल व राकेश अग्रवाल ने बताया कि द्वारा बताया गया इस बार कार्यक्रम स्थल सिनीयर सेकेंडरी स्कूल राघव नगर में होगा। यहां दरबार भव्य होगा, उसकी सजावट गुब्बारे से होगी। 13 महिला व पुरुष यजमान दादी जी की पूजा करेंगे। उनका परिधान एक तरह का होगा, जबकि परिवार के सद...