देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्यामगंज रोड नई सब्जी मंडी के पास श्रीश्री फूलवंती माता मंदिर में मंगलवार को नगर कल्याण एवं नगर शांति के लिए श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुंवारी भोजन धूमधाम से की गयी। श्रीश्री फूलवंती माता की वार्षिक पूजा पंडित मुकेश पांडे द्वारl यजमान महेश कसेरा को विधि-विधान से करायी। उसके बाद संध्या बेला में माता की भव्य श्रृंगार की गयी। माता के श्रृंगार का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मंदिर के सामने स्टॉल लगा कर माता का महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित की गयी। साथ ही स्थानीय गोयंक धर्मशाला (कबूतर धर्मशाला )में हजारों कुंवारी कन्याओं व बटुकों को सात्विक भोजन कराकर मिठाई और दक्षिणा देकर कार्यक्रम संपन्न हुई। वार्षिक नगर पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र ...