देवघर, अगस्त 29 -- मारगोमुंडा। प्रखंड क्षेत्र के पुरानी चिहुंटिया गांव स्थित मां मनसा मंदिर में मां मनसा की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां मनसा मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी, जहां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर बारी-बारी से पूजा-अर्चना कराया। मां मनसा की वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर प्रांगण में मेला का भी आयोजन किया गया। जहां लोगों ने मेला का भरपूर आनंद उठाया। रात्रि में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि पुरानी चिहुंटिया गांव स्थित मां मनसा मंदिर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में आसपास सहित दूर-दराज और दूसरे राज्य से श्रद्धालु मं...