मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- आबकारी रोड स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को आबकारी रोड स्थित पा्रचीन वाल्मीकि मंदिर में प्रात: 11 बजे भगवान वाल्मीकि की नई प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा संस्कार संपन्न हुआ। दोपहर 12 बजे सम्मान समारोह तथा 12.30 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विशेष अतिथि संरक्षक कुल्लन देवी, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, सपा के प्रदेश सचिव राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व विशिष्टजन शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी के पदाधिकारी दिन-रात जुटे रहे। कमेटी अध्यक्ष डॉ. मुकेश बिरला, वरिष्ठ महामंत्री प्रवीण मंघल, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष अरुण लोहरे, म...