बेगुसराय, फरवरी 27 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के तमाम शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की धूम रही। इस क्रम में बुधवार की शाम शिव-पार्वती विवाहोत्सव पर सर्वेश्वर शिवमंदिर छौड़ाही से शिव बारात निकाली गई। शिवमंदिर के व्यवस्थापक रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रणव कुमार, बबलू कुमार, रणवीर वर्मा, सन्नी कुमार, शंभू कुमार, देवकांत झा आदि समाजसेवियों का जत्था घोड़े, रथ, देवी-देवताओं, भूत-बैताल, यक्ष, गंधर्व, राक्षसों से युक्त शिव बारात के साथ छौड़ाही बाजार से बरदाहा सीमान तक भ्रमण किया। इधर, प्रखंडाधीन शिव मंदिरों में गुरुवार को भी जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। उधर, बरैपुरा ग्राम में आज शाम भोजपुरी लोकगायक राजन यादव, काव्या कृष्णमूर्ति, रानी सिंह, चन्द्रमुंडा स्वामी आदि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ...